धान खरीद पर मिलेगा 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस

फसलों की उपज का उचित मुख्य किसानों को मिल सके इसके लिए सरकार की ओर से फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। जबकि कुछ राज्य सरकारें फसलों की खरीद पर बोनस भी देती है। इसी क्रम में झारखंड सरकार ने किसानों को धान की समर्थन मूल्य खरीद पर 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से l धान की खेती करने वाले किसानों को लाभ पहुंचेगा।
खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के लिये केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित एमएसपी के अलावा राज्य सरकार अतिरिक्त 100 रुपये का बोनस देगी। इसके लिए सरकार ने 60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गई है।
किसानों को धान का क्या भाव मिलेगा?
बता दें कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। हालांकि झारखंड सरकार की ओर से 100 रुपये का अतिरिक्त बोनस दिए जाने बाद किसानों को साधारण धान के लिये 2400 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए धान के लिये 2420 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा। इस वर्ष राज्य सरकार ने कुल 6 लाख एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है।
खरीफ वर्ष 2023-24 में झारखंड सरकार ने किसानों को 117 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया था। तब सरकार ने 2300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की थी। पिछले साल सरकार ने राइस मिलर्स को प्रति क्विंटल 60 रुपए की दर से इंसेंटिंव का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। तब भी सरकार ने 6 लाख मीट्रिक टन धान की ही खरीद का लक्ष्य रखा था।
What's Your Reaction?






