17 मंडियों से होगी सूरजमुखी की सरकारी खरीद

हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने 1 जून से मंडियों में सूरजमुखी की खरीद शुरू कर दी गई है, जो 30 जून तक जारी रहेगी। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने बताया कि इस साल केंद्र सरकार की ओर से 8883 एमटी मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीद करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल है। सरकार की ओर से इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 7280 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। मंत्री के अनुसार इस साल प्रदेश में 76,785 एकड़ में सूरजमुखी की बिजाई की गई है। उन्होंने बताया कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर सूरजमुखी के लिए 18166 किसानों ने पंजीकरण किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों की 17 मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। जिसमें अंबाला शहर, अंबाला कैंट, बराड़ा, मुलाना, शहजादपुर, साहा, नारायणपुर, करनाल, इस्लामाबाद, थानेसर, थोल, शाहबाद, लाडवा, बबैन, झाँसा, बरवाला (जिला पंचकूला) और जगधारी शामिल हैं।
What's Your Reaction?






