ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सरकार दे रही अनुदान, मांगे आवेदन

Aug 2, 2025 - 22:24
Aug 3, 2025 - 08:46
 0  0
ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सरकार दे रही अनुदान, मांगे आवेदन

प्रदेश सरकार ने राज्य योजना के तहत “ड्रैगन फ्रूट विकास योजना 2025-26” शुरुआत की है। इसके तहत खेती करने वाले किसानों को सरकार अनुदान भी दे रही है। इसके लिए सरकार की ओर से मांगे गए आवेदन के लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए इस वर्ष 23 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें अररिया, औरंगाबाद, बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, जमुई, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णियाँ, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा एवं सीवान शामिल है।

 योजना के तहत उद्यान निदेशालय ने ड्रैगन फ्रूट की इकाई लागत 6 लाख 75 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की है। जिसमें लाभार्थी को प्रति हेक्टेयर कुल 40 प्रतिशत, अधिकतम 2 लाख 70 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें किसानों को प्रति हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए पहले वर्ष में 1,62,000 रुपए का एवं द्वितीय वर्ष में 1,08,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को दिए जाने वाले अनुदान से पौधरोपण सामग्री के मूल्य की कटौती की जाएगी।

योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हेक्टेयर) भूमि होना आवश्यक है। क्षेत्र विस्तार के लिए पौध रोपण की सामग्री की उपलब्धता ई-निविदा के माध्यम से चयनित आपूर्तिकर्ता, एजेंसी से की जाएगी। योजना का लाभ सिर्फ रैयत किसान जमीन के कागजात के आधार पर ले सकते है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को उद्यानिकी विभाग की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine