मानक पर खरी नहीं उतरी डीएपी खाद, ट्रक सहित जप्त

डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कृषि विभाग ने रायसेन जिले के बागोद गांव में नकली खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इसमें ग्रामीणों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
नकली उर्वरक होने का संदेह होने पर ग्रामीणों की ओर से यह सूचना प्रशासन को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए कृषि और राजस्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक रोककर उर्वरक की जांच की। जांच में उर्वरक मानक पर खरा नहीं उतरा, जिसके बाद ट्रक में पाई गई उर्वरक की 92 बोरियां सहित ट्रक को जप्त कर लिया गया।
What's Your Reaction?






