सरकार किसानों को इन फसलों की खेती के लिए देगी अनुदान

प्रदेश सरकार ने सूखा प्रभावित संभावित क्षेत्रों में धान के अलावा अन्य फसलों की खेती करने के लिए किसानों प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। सूखे से धान और मक्का को काफी नुकसान हुआ है साथ ही उत्पादन में भी कमी आई है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने विभिन्न फसलों की प्रजातियाँ विकसित की है, जो कम पानी एवं कम समय में अधिक उत्पादन देती है। कृषि विभाग के अनुसार कम पानी को देखते हुए किसानों को दलहन, तेलहन एवं मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है, इसके लिए सरकार ने झारखंड राज्य मिलेट योजना की शुरुआत की है। इसके तहत किसानों को मोटे अनाज की खेती पर अनुदान दिया जाएगा।
इस योजना में मोटे अनाज जैसे मडुआ, ज्वार, बाजरा, साँवा, कोदो आदि की खेती करने पर विभाग की ओर से 3000 रुपये से 15000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एक किसान को न्यूनतम 10 डिसमिल से 5 एकड़ तक के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसमें किसानों को 3,000 से 15,000 रुपये तक प्रति किसान को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राशि डाली जाएगी।
What's Your Reaction?






