अन्नदाता सुखीभव योजना से सुखमय होगा किसानों का जीवन

- आंध्र प्रदेश की सरकार ने शुरू की योजना, जारी हुई पहली किस्त
किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश सरकार ने अन्नदाता सुखीभव योजना के तहत 47 लाख किसानों के खाते में सात हजार की पहली किस्त ट्रांसफर की है। यह सहायता राशि 20, 000 रुपए सालाना की योजना का पहला चरण है। इसकी शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रकाशम जिले के दर्सी मंडल के ईस्ट वीरयापालेम गांव से की। यहां उन्होंने दो किसानों को प्रतीकात्मक चेक सौंपा और दर्सी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 29 करोड़ का एक विशेष चेक भी दिया। पहले चरण में कुल 3,174 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई, जिसमें 2,343 करोड़ राज्य सरकार और 831 करोड़ केंद्र सरकार ने दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि धूप में खेत के बीच बैठकर किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर करना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे ज्यादा खुशी मेरे लिए और क्या हो सकती है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि जब तक "चंद्रन्ना" हैं, उन्हें सहायता मिलती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सभी नदियों को आपस में जोड़ने की योजना बना रहे हैं ताकि सूखे की स्थिति से निपटा जा सके।
यह है 'अन्नदाता सुखीभव' योजना
इस योजना के तहत किसानों को सालाना 20,000 की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाएगी। इसमें से 14,000 राज्य सरकार देगी और 6,000 रुपए केंद्र सरकार की 'पीएम-किसान' योजना के तहत मिलेंगे।
What's Your Reaction?






