त्योहारी सीजन शुरू होने पहले पॉम ऑयल की खरीद में आई तेजी
देश में त्योहारों को देखते हुए बाजार में पाम ऑयल की मांग तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसे में आयातकों ने कम अंतरराष्ट्रीय कीमतों और आयात शुल्क में कटौती के कारण भारी मात्रा में तेल की खरीद करने में जुट गए हैं
इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अनुसार वैश्विक बाजार में पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे इसे आयात करना अब ज्यादा सस्ता और फायदेमंद हो गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर देसाई ने जानकारी दी है कि हाल ही में सरकार ने कच्चे खाद्य तेलों पर आयात शुल्क 20% से घटाकर 10% कर दिया है। इससे आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि आयात शुल्क में कमी का असर ढीले तेलों की कीमतों में दो दिनों के अंदर देखने को मिला है हालांकि, पैक्ड तेलों की कीमतों में यह असर दिखने में लगभग 25 दिन लगते हैं। जिसका मुख्य कारण पैकेजिंग, स्टॉक और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं। इसके अलावा एसोसिएशन ने सरकार की ओर जल्द ही लागू की जाने वाली नई वेजिटेबल ऑयल नीति का भी स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे पारदर्शिता मिलेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

