अब प्रति लीटर दूध पर मिलेगा 5 रुपये का बोनस

नई कृषि मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने प्रदेश के किसानों के लिए कई बड़े निर्णय ले रही हैं। उन्होंने राज्य के दूध उत्पादक पशुपालकों को बोनस देने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मंत्री ने बैठक की और जल्द से जल्द किसानों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए निर्देशित भी किया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के अन्तर्गत झारखण्ड मिल्क फेडरेशन की ओर से संचालित दूध संग्रहण व्यवस्था में शामिल ग्रामीण दूध उत्पादकों को उनकी ओर से आपूर्ति किये जा रहे दूध के लिए फेडरेशन की ओर से भुगतान मूल्य राशि के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा प्रति लीटर की दर से प्रोत्साहन समर्थन राशि को 3 रुपए से बढ़ाकर 5 रुपए प्रति लीटर करने की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए सरकार ने 47.45 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस योजना से राज्य के लगभग 66 हज़ार दूध उत्पादक पशुपालकों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्रीय प्रायोजित रैनफेड क्षेत्र विकास योजना के लिए राशि की स्वीकृति दी गई है। इसमें केंद्र की तरफ से भी राशि दी जाती है। मंत्री ने कृषक मित्रों के मानदेय को बढ़ाकर 1000 रुपये से 2000 रुपये प्रति माह करने के लिए जल्द प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है। वहीं कृषि मंत्री ने प्रशिक्षण प्रसार एवं कौशल विकास योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों, ग्रामीण युवा, शिक्षित बेरोज़गारों के प्रशिक्षण वर्कशॉप सेमिनार मेला आदि के लिए 5.95 करोड़ की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
What's Your Reaction?






