टमाटर के दामों ने लगाई छलांग, किसान खुश तो आम आदमी परेशान

Aug 5, 2025 - 22:52
Aug 5, 2025 - 23:06
 0  0
टमाटर के दामों ने लगाई छलांग, किसान खुश तो आम आदमी परेशान

टमाटर की लाली ने अब किसानों के चेहरों की रंगत और बढ़ा दिया है। क्योंकि टमाटर के दामों आए उछाल के कारण जहां उन्हें काफी फायदा होगा तो वहीं आम नागरिकों की परेशानी बढ़ जाएगी। दिल्ली के टमाटर व्यापारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. थोक में टमाटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की नई खेप की कीमत 40 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। 

    केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय की एक र‍िपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते टमाटर की कीमत लगभग 34 रुपये किलो दर्ज की गई। पिछले महीने की बात करें तो टमाटर की कीमत 30 रुपये किलो दर्ज किया गया। पिछले एक साल में टमाटर की कीमत 23 रुपये किलो दर्ज की गई। बता दें पिछले एक साल में लगभग 42 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं 

जानकारों की मानें पिछले महीने तक राजस्थान और हरियाणा से टमाटर खूब आ रहा था, लेकिन उन्हें ज़्यादा दाम नहीं मिल रहे थे. इस वजह से किसानों ने टमाटर बेचना बंद कर दिया। अब टमाटर सिर्फ़ हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के करनाल और उत्तर प्रदेश के कुछ ज़िलों से आ रहा है, इसके अलावा कर्नाटक से भी आपूर्ति हो रही है। 

जानकारों के अनुसार टमाटर के दाम में फिलहाल कोई कमी आने की उम्मीद नहीं है क्योंकि गर्मी और बारिश के कारण नमी बढ़ रही है, जिससे टमाटर भी खराब हो जाएंगे। इसलिए एक-दो महीने तक टमाटर के दाम में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine