प्याज पर उचित मूल्य न मिलने को लेकर किसानों ने भरी हुंकार

Aug 5, 2025 - 22:44
 0  0
प्याज पर उचित मूल्य न मिलने को लेकर किसानों ने भरी हुंकार

किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके इसी को लेकर महाराष्ट्र के किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की है। साथ ही ट्रांसपोर्ट और ईंधन दरों में सब्सिडी दिए जाने पर बल दिया है।

     इन्हीं मांगों को लेकर लासलगांव प्याज बाजार समिति परिसर में महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संघ ने बैठक भी की। वहीं नासिक कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों ने प्‍याज की कम कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

 बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के संस्थापन अध्यक्ष दिघोले ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने ने कहा कि प्याज के गिरते भाव और बढ़ती लागत के बीच किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई तभी संभव है जब सरकार एमएसपी तय करे और परिवहन पर राहत दे। बैठक में राज्य और जिले के कई संगठन अधिकारी और किसान प्रतिनिधि शामिल रहे। संगठन ने बताया कि वे जल्‍द ही बैठक में पारित हुई मांगों से जुड़ी प्रस्तावों की एक कॉपी जल्द ही लिखित रूप में केंद्र और राज्‍य सरकार को सौंपेंगे।

निर्यात पर नीति बनाने की मांग

बैठक में पारित प्रस्तावों में मुख्य मांग यह रही कि केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर स्थायी नीति बनाए और 20 वर्षों तक उसे लागू रखे। प्याज की सरकारी खरीद कम से कम 3,000 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine