आढ़तियों की जायज मांगों को करेगी सरकार : श्याम सिंह राणा

Aug 5, 2025 - 22:25
 0  0
आढ़तियों की जायज मांगों को करेगी सरकार : श्याम सिंह राणा
  • चंडीगढ़ में आयोजित आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक को कृषि मंत्री ने किया संबोधित

चंडीगढ़ में आयोजित आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक पहुंचे हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार आढ़ती और किसानों की मित्र है, यह एक दूसरे के पूरक हैं। 

बैठक के दौरान मंडी व्यापारियों की पुरानी दुकानों का नो-ड्यूज, उनके लाइसेंस, सफ़ाई व्यवस्था के अलावा मिलर और फ्लोर-मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के मुद्दों पर गहनता से विचार - विमर्श किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री आढ़तियों की गेहूं की बकाया आढ़त का भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार आढ़तियों की जायज़ मांगों को जल्द पूरा करेगी। इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक अंशज सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन समेत अन्य अधिकारी और आढ़ती एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

जल्द से जल्द बकाया भुगतान कराने का निर्देश

कृषि मंत्री ने नारायणगढ़ शुगर मिल पर गन्ना उत्पादकों के बकाया भुगतान को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और जल्द से जल्द भुगतान कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा मिल में गन्ना पेराई का काम जारी रहना चाहिए और साथ ही किसानों को गन्ने का समय पर किया जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine