Uttar Pradesh : सघन चेकिंग अभियान: चार उर्वरक दुकानों के लाइसेंस निलंबित, किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद की आपूर्ति सुनिश्चित

अंबेडकर नगर, अवधी किसान। जिला कृषि विभाग ने उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत चार उर्वरक दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर उर्वरक उपलब्ध हो सके।
जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में अतीक अहमद खाद भंडार, सेमाउर खानपुर का निरीक्षण किया गया, जहां जानबूझकर दुकान बंद पाई गई। इसके अलावा, अपेक्षा कृषि सेवा केंद्र, सैदपुर और मौर्य खाद भंडार, देवरिया बाजार, जहांगीरगंज में पी.ओ.एस. मशीन और भौतिक स्टॉक में अंतर पाया गया। वहीं, जय मां वैष्णो खाद भंडार, बेलवा बरियारपुर को नोटिस के जवाब में असंतोषजनक प्रतिक्रिया देने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया।
जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। विभाग किसानों को निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा, "हम नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।"यह अभियान कृषि निदेशालय के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसमें उर्वरक दुकानों के स्टॉक, दरों और पी.ओ.एस. मशीन के उपयोग की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित मानकों का पालन करें और किसानों को कैश मेमो प्रदान करें।
किसानों ने इस अभियान का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे उर्वरकों की कालाबाजारी और ओवररेटिंग पर रोक लगेगी। जिला कृषि विभाग ने जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न करने पर आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






