किसानों के संग विधायक ने सुना पीएम का संबोधन

- मवई में 277 किसानों को बांटे मिनी किट
मवई, अयोध्या। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 20 किस्त जारी की गई। इस अवसर पर रुदौली और मवई ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक रामचन्द्र यादव ने किसानों के पीएम के वर्चुअल संबोधन को सुना और उनकी ओर से किसान हित में बताई गई बातों को अंगीकार किया।
विधायक रामचन्द्र यादव ने बताया कि रुदौली विधानसभा के कुल 86,458 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त हुई है। जिसमें रुदौली ब्लॉक के 53,335 किसानों के खातों में 10 करोड़ 26 लाख रुपए की धनराशि का अंतरण हुआ है जबकि मवई ब्लाक के 33,123 लाभार्थियों को 6 करोड़ 62 लाख रुपए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक इस विधानसभा क्षेत्र में 3 अरब 38 करोड़ 15 लाख रुपए का वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मवई ब्लॉक में 277 किसानों को मिनी किट बीज का भी वितरण किया।
उन्होंने ने कहा कि यह राशि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया नया कृषि कानून किसानों के हित में हैं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मवई भावना यादव, निर्मला शर्मा, मवई मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, एडीओ आइएसबी भगवान दीन,समाज सेवी, जय शंकर मौर्या, क्षेत्रीय किसान रामपाल, रामू, अखिलेश रावत, उमाशंकर वर्मा, राजकरन, देवी प्रसाद, जगराम, राममिलन आदि लोग उपस्थित रहे।
बिना भेदभाव सभी को मिल रहा सम्मान निधि का लाभ : रामचंद्र यादव
रुदौली तहसील में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत रुदौली के 86,458 किसानों को 3 अरब, 38 करोड़ 15 लाख रुपए का भुगतान अब तक सरकार ने बैंक खाते में किया है। सम्मान निधि की 20वीं किस्त खाते में आने से किसानों को खाद और सिंचाई में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रुदौली में सबसे अधिक अनुसूचित और पिछड़ी जाति के किसानों को बिना भेदभाव भुगतान किया जा रहा है। देश व प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजना में सभी जाति, धर्म व अल्पसंख्यक के लोगो को बिना भेदभाव के शामिल किया गया है, जो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई भी दी। इस मौके पर तेज तिवारी, वीरेंद्र शर्मा, विकास मिश्र, किशोरी लाल भारती सहित कई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






