पशुपालन में भाग्य आजमा रहे किसानों के लिए शुरू हुई गोपालक योजना

Aug 4, 2025 - 21:59
 0  0
पशुपालन में भाग्य आजमा रहे किसानों के लिए शुरू हुई गोपालक योजना

डेयरी फार्मिंग को लेकर प्रदेश की योगी सरकार गोपालक योजना के तहत डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदकों को नौ लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराएगी। इस योजना से किसान गाय, भैंस या बकरी पालन कर एक स्थाई व्यवसाय स्थापित कर सकेंगे। इस संबंध में दुग्धशाला विकास अधिकारी डॉ राम सागर ने बताया कि यह योजना युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और पशुपालन को व्यावसायिक रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इससे दूध उत्पादन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उनके मुताबिक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को जिला पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके जमा करना होगा। वहीं आवेदन की जांच के बाद स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा। इसके ल बाद आवेदक लोन के लिए निकटतम बैंक शाखा में संपर्क कर 9 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

पशुओं के रहने के लिए हो पर्याप्त इंतजाम

उन्होंने बताया कि ‘गोपालक योजना’ के तहत पात्र आवेदकों को डेयरी फार्मिंग या पशुपालन व्यवसाय के लिए बैंकों से वित्तीय सहायता दिलाई जाती है। इच्छुक लाभार्थी इसके माध्यम से गाय, भैंस या बकरी पालन का काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही पशुओं के रख - रखाव के लिए पर्याप्त स्थान भी होना आवश्यक है। 

दस्तावेज - आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण और परिवार का राशन कार्ड अनिवार्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine