Uttar Pradesh : किसानों को क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध कराया जाएगा ऋण, इसके लिए 31 जुलाई तक युद्धस्तर पर महाभियान चलाने के निर्देश

Jul 29, 2025 - 10:03
Sep 3, 2025 - 13:24
 0  1
Uttar Pradesh : किसानों को क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध कराया जाएगा ऋण, इसके लिए 31 जुलाई तक  युद्धस्तर पर महाभियान चलाने के निर्देश

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

किसानों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपलब्ध किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण को लेकर 31 जुलाई तक  युद्धस्तर पर महाभियान चलाया जाएगा। यह निर्देश प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैंकों व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के हुई किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा बैठक में दिया। 


    उन्होंने कहा कि खेती के लिए खाद - बीज और अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए किसान समय पर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लेता, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा   किसानों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए 31 जुलाई तक महाभियान चलाया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने केसीसी ऋण को लेकर बैंकों और बीमा कंपनियों की ओर से अपनाई जा रही कार्य प्रणाली पर नाराजगी भी व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रतिनिधियों से बैंक के द्वारा अब तक किए गए केसीसी ऋण की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने केसीसी ऋण को लेकर चलाए जा रहे महाभियान को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराने पर भी जोर दिया है, ताकि जरूरतमंद किसानों तक पूरी जानकारी मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि  बीमा कंपनियां तहसील स्तर पर कार्यालय खोलकर किसानों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine