किसानों के जीवन में बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित हो रही सम्मान निधि योजना : भजनलाल शर्मा

Aug 4, 2025 - 21:35
Aug 29, 2025 - 23:02
 0  0
किसानों के जीवन में बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित हो रही सम्मान निधि योजना : भजनलाल शर्मा

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी किए जाने को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर प्रदेश की उपस्थिति दर्ज कराई। किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने से देश भर के 9.7 करोड़ किसान लाभान्वित हुए इनमें राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसान शामिल हैं। जिनके खाते में 1600 करोड़ की राशि ट्रांसफर हुईं है। 

     राज्य के बांसवाड़ा में किसान सभा को।संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान और आदिवासी समाज हमारे समाज की मजबूत नींव हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का सपना तभी साकार होगा जब गांव समृद्ध होंगे, किसान खुशहाल होंगे और हर आदिवासी परिवार को सम्मान, सुविधा और अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि छोटे और सीमांत किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मील का पत्थर साबित हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 28 हजार से अधिक लाभार्थियों को 137 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। इसके साथ ही लाभार्थियों को घर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इस दौरान प्रदेश के जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार डाक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine