PM Kisan Samman: सम्मान निधि से लाभान्वित हुए 9.7 करोड़ किसान

Aug 4, 2025 - 21:28
Aug 29, 2025 - 23:02
 0  1
PM Kisan Samman: सम्मान निधि से लाभान्वित हुए 9.7 करोड़ किसान
  • पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जारी की सम्मान निधि की 20वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अगस्त को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20, 500 करोड़ की 20वीं किस्त जारी की है। इसे देशभर के 9.7 करोड़ किसान लाभान्वित हुए है। 

    बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक भी थी। बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम एल जाट और कृषि मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। कृषि मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विशेष कार्यक्रम के दौरान इस किस्त का शुभारंभ किया, जिसके बाद देश भर के 9.7 करोड़ किसानों के खाते 20, 500 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। 

योजना का उद्देश्य 

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र किसानों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलता है, जो सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया किया जाता है। इसका उद्देश्य कृषि योग्य भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत कृषक परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine