उन्नत खेती का कृषि आयुक्त ने लिया जायजा, की सराहना

Aug 2, 2025 - 07:48
 0  0
उन्नत खेती का कृषि आयुक्त ने लिया जायजा, की सराहना

राजस्थान की कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने 26 जुलाई को चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न प्रगतिशील कृषकों के खेतों का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने आधुनिक खेती, फसल विविधीकरण, प्रसंस्करण इकाइयों एवं अन्य नवाचारों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और किसानों की सराहना की। सुश्री गोपाल ने सीताफल बगीचों, शेडनेट हाउस, इन्सेक्ट नेट हाउस, हाई-टेक प्राइमरी नर्सरी एवं सीताफल प्रसंस्करण प्रयोगशाला का अवलोकन किया। उन्होंने प्रसंस्कृत उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय किसानों को भी प्रसंस्करण का प्रशिक्षण देकर अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

 कृषि आयुक्त गांव सूरजखेड़ा के प्रगतिशील किसान गोपाललाल जाट के यहां पहुंची, जहां उन्होंने किसान की ओर से खेत पर पालीहाउस, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, फार्म पॉण्ड, सब्जियों में मल्चिंग एवं सुपर नेपियर घास का जायजा लिया। कृषि आयुक्त ने ग्राम चिकारड़ा में किसान रमेश्वरलाल खंडेलवाल की ओर से की जा रही गुलाब की खेती और गुलकंद प्रसंस्करण यूनिट का अवलोकन किया। आयुक्त ने उन्हें स्वयं का ब्रांड विकसित कर विपणन करने की प्रेरणा दी। इसी दौरान मधुमक्खी पालक मोहनलाल खटीक की ओर से लाए गए शहद उत्पादों की भी सराहना की गई। इस दौरान दिनेश कुमार जागा, डॉ. शंकरलाल जाट, प्रेमचंद वर्मा सहित कई मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine