महज 10 प्रतिशत राशि में महिला किसानों को मिली साहीवाल नस्ल की गाय

प्रदेश सरकार किनार से शुरू की गई दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत 14 जुलाई को कांकेर जिले के बड़गांव पखांजूर में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र की 75 आदिवासी महिला किसानों को साहीवाल नस्ल गाय दी की गई। हालांकि अभी यह योजना प्रदेश के 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।
राज्य सरकार की ओर शुरू की गई दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत लाभार्थी किसानों को इकाई लागत की केवल 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। जबकि शेष राशि लाभार्थी किसानों को योजना के तहत 50 प्रतिशत तक के अनुदान के रूप में एवं 40 प्रतिशत राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से किफायती ब्याज दर पर ऋण स्वरूप प्रदान की जाएगी। ऋण की वसूली किसानों की ओर से की गई दूध विक्रय से की जाएगी। बता दे कि यह योजना राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायक संस्था एनडीडीबी डेयरी सर्विसेस के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ मर्यादित की ओर से संचालित की जा रही है।
What's Your Reaction?






