जल्द अतिरिक्त यूरिया और डीएपी खाद आने की उम्मीद : श्याम सिंह राणा

Aug 1, 2025 - 23:00
 0  0
जल्द अतिरिक्त यूरिया और डीएपी खाद आने की उम्मीद : श्याम सिंह राणा
  • कृषि मंत्री ने किया दावा, बोले - प्रदेश नहीं खाद की कोई कमी नहीं

यूरिया और डीएपी खाद के सख्त से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। खाद सख्त के बीच हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने दावा किया है कि प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन - 2025 के दौरान किसानों को समय यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति करने में सफलता हासिल की है। उनका कहना है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। उनका कहना है कि सरकार खाद की आपूर्ति के लिए हर प्रकार से प्रतिबद्ध है।    

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 जुलाई 2025 तक प्रदेश में 7,76,209 मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,59,940 मीट्रिक टन था। इस प्रकार यूरिया की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, डीएपी की इस साल अब तक 2,45,870 मीट्रिक टन बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

    

राज्य सरकार के अनुसार आगामी 3-4 दिनों में लगभग 30,000 एमटी अतिरिक्त यूरिया और 3,500 एमटी डीएपी की आपूर्ति होने की संभावना है। साथ ही एनपीके जैसे अन्य उर्वरकों की आपूर्ति 1,20,000 एमटी तक पहुंचने की उम्मीद है। कृषि मंत्री ने बताया कि खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए जिला स्तर पर कड़ी निगरानी की जा रही है। 

उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे केवल खरीफ सीजन की जरूरत के अनुसार ही खाद खरीदें और रबी फसल के लिए अभी से भंडारण करने से बचें। वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे खाद के साथ कोई अन्य सामग्री अनिवार्य रूप से न जोड़ें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष निगरानी टीमें गठित की गई हैं, जो नियमित निरीक्षण कर रही हैं। 

 उन्होंने कहा कि राज्य के 2,500 से अधिक खाद वितरण केंद्रों से नियमित आपूर्ति हो रही है और इन केंद्रों पर स्टॉक की सख्त निगरानी की जा रही है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि है और किसी भी हाल में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine