अब युवा करेंगे फसल गिरदावरी का काम, मांगे गए आवेदन

Aug 3, 2025 - 09:14
 0  0
अब युवा करेंगे फसल गिरदावरी का काम, मांगे गए आवेदन

पारदर्शिता के साथ किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके, इसके लिए प्रदेश सरकार ने डिजिटल क्रॉप सर्वे के जरिए फसलों की गिरदावरी का काम करने का निर्णय लिया है। इसी के सरकार की ओर से तहत इच्छुक युवाओं से आवेदन मांगे गए है। 

हर मौसम के लिए डिजिटल सर्वे का काम लगभग 45 दिनों का रहता है, जिसमें पार्सल लेवल तकनीक के माध्यम से बोई गई फसल की फोटो खींचकर सर्वेक्षण का काम नियत समय पर पूरा किया जाता है। ऐसे में योजना के तहत खरीफ 2025 डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के लिए सर्वेयर पंजीयन का कार्य भी शुरू हो गया है। 

पंजीयन कार्य के लिए युवा को प्रति सर्वे नम्बर पहली फसल के लिए राशि 8 रुपये व प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल के लिए राशि 2 रुपये प्रति सर्वे नम्बर दी जाएगी जो अधिकतम 14 रुपये तक होगी। भुगतान की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार दकी ओर से नियत राशि के सत्यापन के बाद युवा सर्वेयर को पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine