उर्वरक फैक्ट्री का शासन सचिव ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

भीलवाड़ा जिले का भ्रमण करने पहुंचे राजस्थान के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, हमीरगढ़ स्थित ओसवाल फासकेम इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री एवं पालड़ी स्थित प्रस्तावित कृषि उपज मंडी का स्थलीय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसान समृद्धि केंद्र पर यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरक आदानों की उपलब्धता, स्टॉक एवं वितरण की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पॉस मशीन से स्टॉक का मिलान कर त्वरित सत्यापन किया। साथ ही उर्वरकों के साथ की जा रही टैगिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने पालड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित कृषि उपज मंडी स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने वहां हो रही अवैध माइनिंग को लेकर मंडी कर्मचारियों से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन सचिव ने हमीरगढ़ स्थित ओसवाल फासकेम इंडिया लिमिटेड कंपनी का भी अवलोकन किया और वहां निर्मित उर्वरकों की उत्पादन प्रक्रिया, प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उर्वरक विनिर्माताओं एवं विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का समय-समय पर निरीक्षण करें और गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करें। साथ ही टैगिंग करने वाले एवं मानकों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई करें ।
What's Your Reaction?






