पान की खेती के लिए प्रदेश सरकार देगी अनुदान, किसानों को होगा फायदा

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने पान विकास योजना को मंजूरी दी है। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत पान उत्पादक किसानों के लिए पान विकास योजना को लागू की गई है। इस योजना की स्वीकृति दो वर्षों के लिए प्रदान की गई है।
कृषि मंत्री ने बताया कि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 499.375 लाख की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है। कहा कि पान उत्पादकता में बढ़ोतरी और किसानों की आय में वृद्धि हो सके, इसी उद्देश्य के साथ पान उत्पादक जिलों नालंदा, नवादा, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, वैशाली और सारण के इच्छुक किसानों को पान की खेती में विस्तार के लिए आवश्यक सहायता अनुदान प्रदान करना है। योजना के तहत मगही एवं देशी पान की खेती करने वाले किसानों एवं एफपीसी के सदस्यों को न्यूनतम 100 वर्ग मीटर (0.01 हेक्टेयर) से अधिकतम 300 वर्गमीटर तक की खेती के लिए लाभान्वित किया जाएगा। सहायता अनुदान के रूप में लाभार्थी किसानों को 11,750 रुपए से लेकर अधिकतम 32,250 रुपए तक की राशि दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम किया जाएगा।
What's Your Reaction?






