फार्मर आईडी के बिना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

- केंद्रीय कृषि मंत्री समीक्षा बैठने में दिए निर्देश
महाराष्ट्र। पात्र किसानों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके, इसको लेकर सरकार की ओर से उनके लिए फॉर्मर आईडी बनाई जा रही। इस आईडी के जरिए किसान योजनाओं का आसानी से ले सकेंगे। हालांकि आने वाले दिनो में जिन किसानों के पास फॉर्मर आईडी नहीं रहेगी वे योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेगे।
यह निर्देश केंद्रीय कृषि मंत्रीणशिवराज सिंह चौहान ने नागपुर में कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सभी किसानों को फॉर्मर आईडी उपलब्ध कराने के विशेष उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फॉर्मर आईडी के बिना किसान कृषि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने ने कृषि विभाग को विभिन्न हिस्सों में वहां के मौसम के अनुकूल फसल की किस्में विकसित करने के निर्देश दिए। कहा कि मौसम परिवर्तन के अनुसार तथा वर्षा के अनुसार फसलों की, विशेषकर राज्य में कपास की किस्में अधिकाधिक विकसित करने की जरूरत है। कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी अधिक उत्पादन देने वाली किस्में विकसित की जाए। इस दौरान उन्होंने राज्य का बेस्ट क्रॉपिंग मॉडल विकसित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कृषि मंत्री ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में कपास की फसल पर लगने वाली गुलाबी सुंडी कीट के प्रबंधन के लिए एआई आधारित स्मार्ट ट्रैप तकनीक की भी शुरुआत की। यह तकनीक किसानों की कपास की फसलों में गुलाबी इल्ली का संक्रमण होने पर अलर्ट भेजेगी।
What's Your Reaction?






