जलभराव के कारण प्रभावित हुई सब्जी की फसल, किसान हो रहे परेशान

रुक - रुक कर हो रही बारिश व नदियों में बढ़े जलस्तर का असर से सब्जी की खेती पर पड़ रहा है। यही कारण है बाजार में सब्जियों के दामों बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। एक तरह जहां खेतों में जलभराव होने से किसान परेशान हैं तो वहीं सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण घर का बजट भी डगमगाना शुरू हो गया है। हालात यह हैं कि बिहार की राजधानी पटना की अधिकांश सब्जी मंडियों में टमाटर 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, अन्य सब्जियों के दाम भी हाफ सेंचुरी पार कर रहे हैं।
पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में फल का ठेला लगा रहे अरुण कुमार राय कहते हैं कि उन्होंने गंगा नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में सब्जी की खेती की थी। लेकिन, इस साल एक महीने पहले ही गंगा नदी के बढ़े जलस्तर ने पूरी सब्जी की फसल को बर्बाद कर दिया। यही कारण है कि उन्हें फल का ठेला लगाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। वहीं टमाटर के भाव में तेजी आने से लोगों की जेब ढीली हो रही है। पटना की सब्जी मंडियों में टमाटर 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जबकि वहीं, भिंडी, नेनुआ, करैला, बोरा सहित अन्य सब्जियों के दाम 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसी के साथ लौकी, फूलगोभी और बैंगन 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। सब्जी दुकानदार रंजीत राय का कहना है कि स्थानीय सब्जी नहीं आ पाने के कारण इसके दाम में 10 से 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। वहीं रोहतास के किसान अर्जुन सिंह कहते हैं कि जो किसान सोन नदी के किनारे सब्जी की खेती कर रहे थे, उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
What's Your Reaction?






