अनुदान पर ली मशीन से अतिरिक्त कमाई कर रहा किसान

Aug 3, 2025 - 09:50
 0  0
अनुदान पर ली मशीन से अतिरिक्त कमाई कर रहा किसान

कृषि यांत्रिकीकरण सब-मिशन योजना के तहत राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक ग्राम केसला के किसान चोहलदास साहू को धान रोपाई के लिए पैडी ट्रान्सप्लांटर मशीन पर 4 लाख 10 हजार रूपए का अनुदान मिला है। जबकि मशीन की कुल कीमत नौ लाख रुपए है। 

उसने बताया कि इस मशीन से वह स्वयं की भूमि पर धान की रोपाई के साथ-साथ अन्य किसानों की जमीन पर भी किराए से रोपा लगाने का कार्य कर रहे हैं। इससे उसे को प्रति एकड़ 3,500 रुपए की कमाई हो रही है। उन्होंने अब तक 40 एकड़ भूमि पर धान की रोपाई की है। जिससे उन्हें करीब 1 लाख 20 हजार रुपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। उसका कहना है कि पैडी ट्रान्सप्लांटर से रोपा लगाने का काम काफी तेज, आसान हो गया है। इससे श्रम और समय दोनों की बचत हो रही है। इससे खेती का काम पहले की अपेक्षा काफी तेज हो गया है। इसके उपयोग से फसल की बुवाई में पौधों की दूरी संतुलित रहती है, जिससे बीमारियां कम होती हैं और फसल का विकास बेहतर होता है

। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine