दो लाख किसानों को मिलेगा फसल बीमा राशि का भुगतान
नांदेड़ में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुए संवाद में किसानों की ओर से उठाई गई सोयाबीन फसल का बीमा लंबित होने होने की समस्या के बाबत कृषि मंत्री ने कृषि एवं किसान कल्याण के अधिकारियों से इस समस्या का तत्काल निवारण करने का आदेश दिया था। इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में फसल कटाई प्रयोगों के ऊपर दर्ज की गयी आपत्ति को ख़ारिज करते हुए बीमा कंपनी को लंबित दावों का भुगतान करने का निर्देश दिया है।
इस निर्णय से परभणी जिले के लगभग 2,00,000 किसानों को 200 से 225 करोड़ के लंबित दावे का भुगतान किया जाना है। इस संबंध में केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने बीमा कंपनी को 1 सप्ताह के अंदर देय क्लेम का भुगतान करने का आदेश जारी किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

