PM Kisan Samman 2025 : किसानों का 20 वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे जारी

Jul 31, 2025 - 21:29
Jul 31, 2025 - 21:32
 0  6
PM Kisan Samman 2025 :  किसानों का 20 वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री 2 अगस्त को करेंगे जारी
  • दो अगस्त के कार्यक्रम को प्रभावी बनाने को लेकर निर्देश जारी 

अयोध्या, अवधी किसान। पीएम किसान सम्मान निधि वितरण को लेकर वाराणसी में आयोजित होने वालें पीएम किसान उत्सव दिवस को लेकर जिले में भी जनपद व विकासखंडवार व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दो अगस्त को वाराणसी में आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 20 किस्त जारी करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण भी होगा। उन्होंने बताया कि जिले व विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्थानीय स्तर पर किया जायेगा। तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से सम-सामयिक तकनीकी चर्चा का सत्र भी चलाया जाय। जनपद एवं विकास खण्ड मसौधा का कार्यक्रम संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा में एवं अन्य विकास खण्डों में कार्यक्रम विकासखण्ड मुख्यालय पर कराया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनपद/विकासखण्ड स्तर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। सभी क्षेत्रीय कर्मी विभिन्न ग्रामों में प्रगतिशील कृषकों को कार्यक्रम का लिंक भेजकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायें ताकि ग्राम स्तर से भी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine