Uttar Pradesh : मछली पालन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए 24 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

Jul 29, 2025 - 13:24
Jul 30, 2025 - 08:31
 0  4
Uttar Pradesh :  मछली पालन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए 24 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना एवं सघन मत्स्य पालन के लिए एरेशन सिस्टम की स्थापना के तहत किसान को अनुदान उपलब्ध कराने के लिए  24 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। 
   

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के सृजन के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पशुपालन के साथ मछली पालन को बढ़ावा दे रही है। उक्त योजना के लिए कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय निषाद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसानों के चयन के लिए विभागीय पोर्टल  fisheries.up.gov.in की शुरुआत की है।

   योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसान 24 जुलाई से 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। मंत्री संजय निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए ग्रामसभा के पट्टे पर आवंटित तालाबों के पट्टा धारक को पहले वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना परियोजना के लिए इकाई लागत 44 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।  

   वहीं निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत नाव, जाल, इंसुलेटेड आइस बॉक्स आदि की इकाई लागत 0.7705 लाख पर 40 प्रतिशत अनुदान, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना योजना की इकाई लागत 50 हज़ार रुपए पर 50 प्रतिशत अनुदान एवं मोपेड विथ आइसबॉक्स योजना की इकाई लागत 60 हजार रुपए पर 40 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना पट्टेधारक मत्स्य पालकों एवं मछुआरों के विकास एवं सहायता तथा मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाने हेतु चलाई जा रही है।

    इस अवसर पर मत्स्य विभाग के मंत्री ने पोर्टल पर आवेदन करने के संबंध में आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि प्रदेश के समस्त जनपद स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आवेदन करायें ताकि गरीब मछुआ समुदाय के लोगों को लाभ प्राप्त हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine