महाराष्ट्र के सोलापुर मंडी में बहुत सस्ते में बिक रहा प्याज

अपनी झार लोगों की आंखों को नम करने का दम रखने वाला प्याज आज खुद आंसू बहने पर मजबूर है, क्योंकि इसका दाम सामान्य से नीचे आ गया है, इसका उदाहरण महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में देखने को मिल रहा। हालात यह है कि यहां पर प्याज 10 से भी नहीं बल्कि 1 से 3 रुपए प्रति किलो तक सीमित रह गया है।
महाराष्ट्र एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार 28 जुलाई को वहां की कुछ मंडियों में प्याज का भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा यानी 1 रुपये प्रति किलो। सोलापुर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा। अधिकतम 2000 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं औसत भाव 1100 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह छत्रपति संभाजीनगर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम भाव 1400 रुपये प्रति क्विंटल है और औसत भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल है। यही नहीं
जालना की मंडी में भी प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुआ, अधिकतम भाव 1540 रुपये मिला और औसत भाव 750 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जुन्नर मंडी में प्याज न्यूनतम 300 रुपये क्विंटल, अधिकतम रेट 1550 रुपये प्रति क्विंटल और औसत दाम 1000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
महाराष्ट्र एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार 28 जुलाई को वहां की कुछ मंडियों में प्याज का भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा मतलब 1 रुपये प्रति किलो। सोलापुर मंडी में न्यूनतम भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा अधिकतम 2000 रुपये प्रति क्विंटल है, वहीं औसत भाव 1100 रुपये प्रति क्विंटल है। जबकि छत्रपति संभाजीनगर मंडी में इसका न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम भाव 1400 रुपये प्रति क्विंटल है और औसत भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं जालना की मंडी में भी प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुआ, अधिकतम भाव 1540 रुपये मिला और औसत भाव 750 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जुन्नर मंडी में प्याज न्यूनतम 300 रुपये क्विंटल, अधिकतम रेट 1550 रुपये प्रति क्विंटल और औसत दाम 1000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
मंडी का नाम न्यूनतम भाव अधिकतम भाव औसत भाव
छत्रपति संभाजीनगर 200 रु. 1400 रु. 800 रु.
जुन्नर (नारायणगांव) 300 रु. 1550 रु. 1000 रु.
सोलापुर 100 रु. 2000 रु. 1100 रु.
जालना 200 रु. 1540 रु. 750 रु.
उत्पादन तो बढ़ा पर भाव लुढ़क गया
प्याज के वर्तमान भाव को पिछले वर्ष से तुलना करने पर पता चलता है इस वर्ष इसका भाव लगभग आधे पर आ गया है। 27 जुलाई 2025 को प्याज का औसत दाम 1437.61 रुपये प्रति क्विंटल रहा, तो वहीं पिछले साल यानी 27 जुलाई 2024 को औसत भाव 2640.15 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था। इससे साफ है कि 2024 के मुकाबले 2025 में प्याज का भाव 45.54 प्रतिशत गिरा है। उत्पादन जहां पिछले वर्ष लगभग 242.67 लाख टन रहा, उसकी तुलना में ये साल 2024-25 में लगभग 307.72 लाख टन होने की उम्मीद है यानी कि पिछले साल की तुलना में 65.05 लाख टन प्याज अधिक है।
डीजीसीआईएस के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022-23 में देश से कुल 25.25 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात हुआ था, वहीं 2023-24 में यह घटकर 17.17 लाख टन पर आ गया। अब 2024-25 में प्याज का एक्सपोर्ट घटकर आधे से भी कम पहुंच गया, यानी सिर्फ 11.48 लाख मीट्रिक टन रह गया है।
What's Your Reaction?






