साइलेज इकाई स्थापित करने के लिए मिल रही 4 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी

पशु पालन के महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर इस क्षेत्र के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालियान ने नई दिल्ली में मीडिया से रूबरू होते हुए मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय किनार से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमारा विभाग 50 लाख से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगा। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत गाय/भैंस/सूअर/मुर्गी/बकरी प्रजनन फार्म और हरा चारा सुरक्षित रखने वाली साइलेज इकाइयों को 4 करोड़, 1 करोड़, 60 लाख, 50 लाख रुपये की सब्सिडी देने की योजना है। कुल राशि में से 50 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार देगी और इसके अलावा, ऋण राशि पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी एएचआईडीएफ योजना के तहत लिया जा सकता है।
राज्य मंत्री ने बताया कि पशुओं के इलाज के लिए 4332 से अधिक चल पशु चिकित्सा इकाई खोलने की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत देशी गाय की नस्लों के पालन-पोषण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कुल 90598 नौकरियों में से 16000 युवाओं को “मैत्री” योजना के तहत रोजगार मिला है। देश के युवाओं को मंत्रालय की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
What's Your Reaction?






