केन्द्र का महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन का बड़ा तोहफा -
समूहों को तकनीकी रुप से सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में दी जानकारी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से नमो ड्रोन दीदी योजना को वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक की अवधि के लिए 1,261 करोड़ के बजट के साथ स्वीकृति दी है। इस योजना के तहत देशभर में इन समूहों को 15,000 ड्रोन वितरित किए जाएंगे। इसकी जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में दी है।
समूहों को तकनीकी रूप से दक्ष बनायेगी योजना
इसका प्रमुख उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि में आधुनिक तकनीक से दक्ष बनाना है। इसका उपयोग कर उपज और समूहों को ड्रोन सेवा प्रदाता बनाकर आयवृद्धि के नए अवसर उपलब्ध कराना है। सरकार समूहों को लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख तक की केंद्रीय वित्तीय सहायता देगी। ड्रोन संचालन के लिए सदस्यों को 15 दिन का पायलट प्रशिक्षण और सहायक को 5 दिन का प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।
योजना में अब तक क्या-क्या हुआ
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रमुख उर्वरक कंपनियों ने 1094 ड्रोन समूहों को वितरित किए, जिनमें से 500 ड्रोन नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत वितरित हुए। सभी 1094 सदस्यों को डीजीसीए मान्यता प्राप्त संस्थानों से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया गया। एडीआरटीसी, बैंगलोर द्वारा किए गए अध्ययन से सामने आया कि किसान ड्रोन 7-8 मिनट में एक एकड़ क्षेत्र कवर करते हैं और बैटरी की उड़ान क्षमता 5-20 मिनट तक होती है। योजना के तहत चार अतिरिक्त बैटरियों सहित स्टैंडर्ड पैकेज दिया जाता है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

