खेती - किसानी के क्षेत्र में क्रांति लाने में एआई की होगी अहम भूमिका

Aug 5, 2025 - 11:02
 0  0
खेती - किसानी के क्षेत्र में क्रांति लाने में एआई की होगी अहम भूमिका

यूपी एग्रीज प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा किसानों को स्मार्ट सिंचाई, ड्रोन मैपिंग, कीट पहचान और डिजिटल मार्केट एक्सेस जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं एआई की सहायता से दी जा रही है। यह परियोजना विश्व बैंक के सहयोग से 4,000 करोड़ रुपये की लागत से संचालित हो रही है। इसमें 10,000 महिला समूहों को भी भागीदार बनाया गया है। चकबंदी और भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में सैटेलाइट इमेजिंग और एआई एल्गोरिद्म का उपयोग किया जा रहा है। वहीं खनिज संपदा की सुरक्षा के लिए 25 जिलों में 57 एआई/आईओटी आधारित मानव रहित चेकगेट्स लगाए गए हैं, जहां आरएफआईडी टैग, जियोफेंसिंग और एआई कैमरे युक्त वेटब्रिज लगाए गए हैं।

 कदमताल करते हुए राज्य की एआई नीति पर भी काम कर रही है। 30 विभागों के अधिकारियों को एआई बूटकैम्प के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है, ताकि सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine