एक घंटे में लगेगी धान, किसानों को मिलेगा अनुदान

खरीफ सीजन के दौरान पूरे देश में धन की खेती प्राथमिकता पर की जाती है। यूं तो किसान अधिकतर धान की रोपाई हाथों से करते हैं, जिसमें अधिक समय और परिश्रम लगता है यही नहीं धान उत्पादन की लागत भी बढ़ जाती है। हालांकि धान की लागत कम जाने और उत्पादन को बढ़ाने लिए विकसित की गई पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अब उनकी इस समस्या को जड़ से समाप्त कर देगा, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल सकेगा।
किसान अब इस मशीन से वैज्ञानिक तरीके से कम समय में धान को बेहतर तरीके से रोपाई कर सकेंगे। इसके उपयोग में लाने से उनका उत्पादन बढ़ेगा और परिश्रम भी कम करना पड़ेगा। खुशी की बात यह है कि इस मशीन के इस्तेमाल के लिए किसानों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि सरकार की ओर से मशीन अनुदान भी मुहैया कराया जा रहा है।
पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के उपयोग से लाभ
कृषि अभियांत्रिकी विभाग, जबलपुर से मिली जानकारी के अनुसार पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की मदद से केवल एक घंटे में एक एकड़ क्षेत्र में धान की रोपाई आसानी और सरलतापूर्वक की जा सकती है। साथ ही अगर एक दिन की बात की जाए तो इस मशीन के जरिए किसान आठ एकड़ रकबे में धान की रोपाई के सकता है। इससे किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वह धान के पौधों की कतार दूरी को निश्चित कर सकेंगे, जो फसल उत्पादकता की बढ़ोतरी में मददगार साबित होगा। मशीन के उपयोग से पहले धान लगाने से 16 दिन पहले मैट टाइप नर्सरी बनाई जाती है, जिसकी साइज 1 फुट बाय 2 फुट होता है। जब ध 15 दिन से अधिक का समय हो जाता है, तो नर्सरी को निकाल लिया जाता है और मशीन में धान के पौधों को व्यवस्थित तरीके से तैयार खेतों में रोपाई का काम शुरू कर दिया जाता है।
कृषि क्षेत्रबने यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिस पर अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं के तहत किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन मुहैया कराया जा रहा है, जिस पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने जिले व ब्लॉक स्थित कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकारों के द्वारा समय-समय पर कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं, इसी योजना के तहत किसान आवेदन कर पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन अनुदान पर ले सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं।
What's Your Reaction?






