दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक जारी है बारिश का दौर

Aug 5, 2025 - 21:53
 0  2
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक जारी है बारिश का दौर

कई दिनों उमसभरी गर्मी का दंश झेल रहे दिल्लीवासियों को शनिवार रात हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है। हालांकि बारिश के कारण लोगों को कई जगहों पर जाम व जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले एक-दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अंदेशा है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार बहादुरगढ़ और मानेसर जैसे एनसीआर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। 

यूपी, उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बिहार में भी भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान लगाया है कि अगले सप्ताह पूर्वोत्तर राज्यों और आसपास के इलाकों में भारी से भी भारी बारिश जारी रहेगी। तीन और चार अगस्त को उत्तरी बंगाल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बेहद भारी बारिश की संभावना है।  

इस महीने होगी अच्छी बारिश 

आईएमडी के मुताबिक क अगस्त और सितंबर महीने में बेहद अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जून में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक जबकि जुलाई में औसत से 5 प्रतिशत ज्‍यादा बारिश हुई। हालांकि, इस दौरान बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई ज़िले बारिश न होने से परेशान रहे। वहीं इसके विपरीत, गुजरात और राजस्थान में अत्यधिक वर्षा हुई, जिसका फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। बिहार में अब तक सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है। मॉनसून का रुख दक्षिणी और मध्य भारत से उत्तर की ओर हो गया है, जिससे 7-8 अगस्त के आसपास इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 

बदला सकता है मानसून का मिजाज

मौसम के रुख से पता चलता है कि अब तक कम बारिश वाले क्षेत्रों में अब अधिक वर्षा होने की संभावना है। जिन क्षेत्रों में ज्‍यादा बारिश हुई है, वहां मॉनसून में अस्थाई रूप से रुकावट आ सकती है। मानसून का रुख उत्तर की ओर होने के कारण हिमालय से निकलने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में आने वाले दिनों में अधिक वर्षा होने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है, तो उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine