दिल्ली में उमस से राहत नहीं, तेज बारिश के आसार, हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Aug 5, 2025 - 21:36
 0  1
दिल्ली में उमस से राहत नहीं, तेज बारिश के आसार, हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, इसका सबसे ज्यादा असर पहाड़ी क्षेत्रों में हुआ है। जम्‍मू कश्‍मीर में अनवरत हो रही बरसात से मार्गों काफी क्षतिग्रस्त हो गए, इसी कारण अमरनाथ यात्रा तीन अगस्त तक स्थगित की गई है हालांकि बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर मरम्मत और रखरखाव के काम में अधिकारी जुटे हैं। इसके अलावा, प्रमुख मार्गों पर भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित रही। यात्रा से लौट रहे 450 से अधिक तीर्थयात्रियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने वैकल्पिक वन मार्गों से सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया। इस बीच, 5,000 से ज्‍यादा तीर्थयात्री सोनप्रयाग शिविर में ही रुके हुए हैं। 

 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने दो अगस्त को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। तीन अगस्त को आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना है।वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने गुरुग्राम में भारी बारिश और गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। 

दिल्ली वालों को उमस से नहीं मिली राहत

देश की राजधानी दिल्‍ली में हल्की बारिश के बाद भी शुक्रवार को उमस बनी रही और इसका स्तर 90 से 91 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में 17 मिमी. वर्षा दर्ज की। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 

राजस्थान में जारी रहेगी बारिश 

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तरी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून की द्रोणिका रेखा गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है, इसी के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों व जयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जबकि तीन अगस्त से भरतपुर और जयपुर सब डिविजन के कुछ हिस्सों में बारिश फिर तेज होने का अनुमान है। चार अगस्त को भरतपुर सब डिविजन और आसपास के इलाकों के कुछ जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

हिमाचल के तीन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें कई दिनों तक पूरे क्षेत्र में भारी बारिश के होने की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी हिमाचल प्रदेश के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने शुक्रवार को शिमला में एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कहा कि चंबा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई जबकि कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर में मध्यम बारिश हुई। आईएमडी की ओर जारी नए आंकड़ों के अनुसार, चंबा के चुवाड़ी में राज्य में सबसे अधिक 57 मिमी बारिश हुई जबकि कुल्लू के बंजार में 52 मिमी, बिलासपुर के नैना देवी में 43 मिमी और कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine