दिल्ली में उमस से राहत मिलने के आसार, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी

Aug 5, 2025 - 21:28
 0  2
दिल्ली में उमस से राहत मिलने के आसार, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी

यूपी और बिहार सहित देश के कई उत्तरी राज्यों में बारिश लगातार जारी है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को बादल छाए रहने से थोड़ी आशा थी लेकिन उन्हें मायूसी का सामना करना पड़। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार क्षेत्र में पूरे सप्ताह बारिश जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली जैसे इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

यूपी, बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में नौ अगस्‍त तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बिहार में अगले पांच दिनों तक सुहावना मौसम रहने की उम्मीद है, साथ ही तेज हवाएं उमस से राहत दे सकती हैं। जबकि पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी सहित कई जिलों में मानसून का अलर्ट जारी किया गया है। 

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट  

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारां में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में भिंड, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद और छतरपुर जैसे जिलों में बारिश होने की उम्मीद है जबकि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य उत्तरी राज्यों में भी तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तराखंड में बारिश चरम पर, हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भी मानसून अपने चरम पर है। ऐसे में मौसम विज्ञान विभाग की ओर सोमवार के लिए राज्‍य में मौसम का अलर्ट जारी किए गए हैं। आईएमडी ने सोमवार चार अगस्त को राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो जारी कर दिया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने चार अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण रविवार को एक नेशनल हाइवे समेत कई सड़कें बंद हो गईं। इसकी पुष्टि अधिकारियों की तरफ से की गई। स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine