डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करें कंपनियां : शाही

किसानों की शिकायत के निराकरण के लिए हर जिले में कंट्रोल रुम, केंद्र से मिलेगा यूरिया का नया रैक
लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को समय पर यूरिया, डीएपी खाद उपलब्ध कराने के लिए कृभको, इफको, आरसीएफ और आईपीएल कंपनियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 से 3 दिनों में भारत सरकार से यूरिया के 25 रैक प्राप्त होंगे। इसके अलावा कृषि मंत्री ने किसानों को उर्वरक की शिकायत जनपद में स्थापित नियंत्रण कक्ष में करने के लिए कहा है।
इस समय खरीफ बुवाई में किसानों को सबसे अधिक यूरिया, डीएपी एवं अन्य खाद की आवश्यकता होती है। ऐसे में कई स्थानों पर अभी भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश के समस्त उर्वरक विनिर्माताओं एवं प्रदायकर्ता संस्थाओं के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस समय 9.18 लाख मीट्रिक टन यूरिया एवं 5.58 लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक (डीएपी एवं एनपीके) की उपलब्धता है। यह उपलब्धता सहकारिता क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र दोनों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक केवल 5.37 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का मात्र 59 प्रतिशत है।
कंपनियों द्वारा कम की गई खाद-उर्वरक की आपूर्ति
समीक्षा बैठक में पाया गया कि कुछ कंपनियों द्वारा बहुत कम प्रतिशत में उर्वरक की आपूर्ति हुई है, जिससे किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। कृभको द्वारा केवल 36 प्रतिशत, इफको द्वारा 55 प्रतिशत, आरसीएफ द्वारा 63 प्रतिशत और आईपीएल द्वारा केवल 8 प्रतिशत आपूर्ति की गई है। कृषि मंत्री ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित कंपनियों को शेष आवंटन की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ओवररेटिग, टैगिंग और अन्य शिकायतों पर होगी कार्रवाई
कृषि मंत्री ने बैठक में कहा कि कहीं भी उर्वरक की ओवररेटिंग, टैगिंग या जबरन अन्य उत्पादों की बिक्री की शिकायत मिलने पर संबंधित कंपनी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
2 से 3 दिनों में उपलब्ध कराई जाएगी यूरिया और डीएपी
कृषि मंत्री ने कृभको को निर्देशित किया कि शेष यूरिया की आपूर्ति शाहजहांपुर संयंत्र से तत्काल प्रदेश में कराई जाए। एनएफएल ने आश्वासन दिया कि वह शेष 14,122 मीट्रिक टन यूरिया इसी महीने में उपलब्ध करा देगा। आरसीएफ ने जानकारी दी कि आगामी तीन दिनों में प्रदेश को तीन रैक यूरिया भिजवा देगा, जबकि इफ़को ने बताया कि वह 21,000 मीट्रिक टन यूरिया शीघ्र भेजने जा रही है। बैठक में बताया गया कि सभी कंपनियाँ फूटकर विक्रेताओं के केंद्रों तक एफओआर (फ्री ऑन रेल, रोड) आधार पर समय से उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करे।
किसान खाद उर्वरक की शिकायत यहाँ करें
कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल की रोपाई व टॉप ड्रेसिंग की वास्तविक आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक खरीदें। किसान उर्वरक की शिकायत अपने जनपद के जिलाधिकारी अथवा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में दर्ज करा सकते है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष लखनऊ में स्थापित उर्वरक कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0522-2209650 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






