लीजिए किसान भाई के लिए हाजिर हुआ मिट्टी पलट विशेष हल

नई दिल्ली। टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ एक मिट्टी पलट हल है, जिसका मुख्य काम खेतों की जुताई करना है। किसान इस यंत्र की मदद से खेतों की प्राथमिक यानि की पहली जुताई कर सकते हैं। इस यंत्र की मदद से मिट्टी को पलटा जाता है और फसल अवेशेषों, खरपतवारों आदि को मिट्टी में दबाया जा सकता है। जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ बनती है। इस यंत्र की मदद से किसान गर्मियों में खेतों की गहरी जुताई भी कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस कृषि यंत्र पर सब्सिडी भी दी जाती है जिसका लाभ लेकर किसान इस यंत्र को कम क़ीमत पर खरीद सकते हैं।
टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ की विशेषताए
दो बॉटम वाला रिवर्सिबल एम.बी. प्लाऊ एक अनोखा कृषि यंत्र है जो सीधा ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। यह एक हाइड्रोलिक/ मेकेनिकल नियंत्रित यंत्र है जो मूलतः भूमि को कृषि हेतु तैयार करता है। यह सख्त एवं शुष्क बंजर भूमि पर प्रारंभिक टीलेज करने हेतु बहुत उपयोगी है। मोल्ड बोर्ड हर समय उत्तम कोणीय, धारयुक्त एवं चमकपूर्ण बना रहता है जो भूमि पर कृषि हेतु क्रमबद्ध मुंडेर बनाने में सहायक होता है।
विशेषकर घिसावट प्रतिरोधक लोहे से निर्मित बॉटम पर बार पॉइंट लगे होते हैं जो मुश्किल से मुश्किल जोतक कार्य को सक्षमता से करते हैं। बॉटम पर बार पॉइंट आगे बढ़ाया जा सकता है और उलटकर भी लगाया जा सकता है। जिसके कारण वह लंबे अर्से तक कार्य करने की क्षमता रखता है। इस कृषि यंत्र की लंबाई 320 मिलीमीटर, चौड़ाई 367 मिलीमीटर (आगे की ओर), वजन 260 किलोग्राम, प्लाऊ बॉटम चार (प्रत्येक तरफ दो), रिवर्सिंग मैकेनिज्म हाइड्रोलिक/मैकेनिकल नियंत्रित होता है। इसे 45 या इससे अधिक हॉर्स पॉवर के ट्रैक्टर की मदद से आसानी से चलाया जा सकता है। वहीं यह यंत्र 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से काम करता है।
टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ का उपयोग
इस कृषि यंत्र का उपयोग प्राथमिक जुताई के लिए किया जाता है और यह खेत में डेड फरो या असमान एवं धँसे हुए स्थान नहीं छोड़ता। बॉटम इस प्रकार से लगे होते हैं कि दाईं ओर की मिट्टी फेंकने वाले बॉटम की जगह तुरंत बाई ओर मिट्टी फेंकने वाले बॉटम को लाया जा सकता है। इस कृषि यंत्र के उपयोग से किसान अपने खेतों की गहरी जुताई भी कर सकते हैं जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ बनती है। साथ ही मिट्टी में हवा और पानी का प्रवेश भी आसानी होता है जो फसलों की अच्छी पैदावार के लिए आवश्यक है।
What's Your Reaction?






