कृषि को आकर्षक बना रही सरकार, करियर के लिए युवाओं के पास बढ़िया विकल्प

Aug 3, 2025 - 19:19
 0  0
कृषि को आकर्षक बना रही सरकार, करियर के लिए युवाओं के पास बढ़िया विकल्प

कृषि क्षेत्र को आकर्षक बनाने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, ताकि किस क्षेत्र को मजबूती देने के साथ युवाओं को करिअर के रूप में एक ठोस विकल्प मिल सके। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के जरिए तकनीकी प्रशिक्षण, नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसको लेकर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने के लिए 100 से अधिक कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से आर्या योजना चला रही है, जिसके तहत मशरूम उत्पादन, फल-सब्जी प्रसंस्करण, बागवानी नर्सरी, बकरी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाता है। स्किल ट्रेनिंग ऑफ रूरल यूथ के तहत ग्रामीण युवाओं को सात दिनों का कृषि आधारित व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे अब आत्मा योजना के तहत शामिल किया गया है। इस योजना को 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों के 740 जिलों में लागू किया गया है।

संचालित हो रही यह योजनाएं

सरकार ने युवाओं को कृषि से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। जिनमें 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि मान-धन योजना, नमो ड्रोन दीदी, कृषि अवसंरचना कोष, प्राकृतिक खेती मिशन, नए किसान उत्पादक संगठन, मधुमक्खी और शहद मिशन, अन्नदाता आय संरक्षण अभियान, कृषि स्टार्टअप फंड, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, पारंपरिक कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बांस मिशन, मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता योजना, फसल विविधीकरण कार्यक्रम आदि शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Awadhi Kisan A Former Magazine