सरकारी योजना से बदली महिला की किस्मत, अब परिवार को दे रही सहारा

सरकार योजनाओं से कई लोगों के टूटे सपने फिर से जुड़ने लगे, जिसने उन्हें व्यवसाय में सफल होने की दिशा में आशा की किरण नजर आई। ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश की दतिया निवासी सुनीता के साथ।
असफलताओं का सामना कर रही सुनीता के लिए सरकारी योजनाएं मानों वरदान बन गई। आज उसी योजना के दम पर वह न केवल अच्छी कमाई कर रही हैं बल्कि अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी बना रही हैं।
हुआ यूं कि मध्य प्रदेश के दतिया स्थित सेरसा की रहने सुनीता झा की घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, कई दिनों तक रोजगार की तलाश करने के बाद भी उनके पति को जब रोजगार नहीं मिला तब उन्होंने आर्थिक स्थिति को ठीक करने का बीड़ा उठाया। सुनीता ने बताया कि आर्थिक तंगी को करने का रास्ता तलाश रही थी कि तभी उन्हें गणेश स्वयं सहायता समूह से जुड़ने और उसके लाभ के बारे में मिली। इसके बाद उन्होंने समूह से जुड़ गई। इसके बाद उन्होंने अरबी की खेती शुरू की। इससे उन्हें हर महीने 15000 रुपये का मुनाफा होने लगा। घर में उनका सहयोग भी परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। सुनीता ने अपनी इस उपलब्धि के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना को श्रेय दिया।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। ताकि वह भी आत्मनिर्भर बन सकें।
What's Your Reaction?






